मंगलवार, 9 नवंबर 2021

चतरूदेवी के लिए वरदान बना अभियान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 09 नवम्बर। सोमवार को बायतु पंचायत समिति की सेवनियाला ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान सेवनियाला निवासी चतरू देवी के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर के दौरान चतरू देवी को श्रम विभाग की मृत्यु सहायता योजना के तहत हाथो हाथ 2 लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृत करवाई गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीशसिंह आशिया ने बताया कि चतरू देवी के पति की तीन वर्ष पूर्व असामयिक मृत्यु होने से चतरू देवी पर दुःखों का पहाड़ टूट पडा, साथ ही चतरू देवी पर बच्चों के पालन पोषण करने की विकट समस्या आ गई। उन्होने बताया कि सोमवार को सेवनियाला में आयोजित शिविर में चतरू देवी ने उपस्थित होकर बताया कि उसके द्वारा पूर्व में श्रम विभाग की मृत्यु सहायता योजना हेतु आवेदन किया गया था परन्तु भौतिक सत्यापन के अभाव में अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस पर शिविर प्रभारी जगदीश आषिया ने श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ को भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया तथा श्रम निरीक्षक द्वारा तुरन्त भौतिक सत्यापन कर शिविर में मृत्यु सहायता योजना की राशि दो लाख रूपये स्वीकृत करवाई गई। इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा शिविर में ही गंगादेवी पुत्री लालाराम को 8000/- रूपये, अनोपाराम पुत्र धोकलाराम को 8000/- रूपये, पदमाराम पुत्र कुंभाराम को 9000/- रूपये एवं मेहराराम पुत्र पुनमाराम को 9000/- रूपये की छात्रवृति राशि स्वीकृत की गई।
शिविर में चतरू देवी को तुरन्त सहायता मिलने से वह बहुत खुश हुई तथा उसने राज्य सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान चतरू देवी के लिए वरदान साबित हुआ।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...