मंगलवार, 9 नवंबर 2021

नारायण को मिला सरकार का सहारा, नौ हजार की छात्रवृति से मिला सम्बल

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 09 नवम्बर। रामसर पंचायत समिति की सियाई ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के दौरान निर्माण श्रमिक के पुत्र छात्र नारायण चौधरी को 9000/- रूपये की छात्रवृति योजना से हाथो-हाथ लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत सियाई में एक निर्माण श्रमिक जोगाराम चौधरी ने श्रम विभाग के निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना में शिविर प्रभारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर श्रम विभाग द्वारा आवेदन पत्र को अमल में लाकर शिविर प्रभारी एवं विभाग के सांझा प्रयासों से हाथो हााि निर्माण श्रमिक के पुत्र छात्र नारायण चौधरी को 9000/- रूपये की छात्रवृति योजना से लाभान्वित किया गया एवं तुरन्त प्रभाव से राशि लाभार्थी के खाते में जमा हो गई। इस पर ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा, तहसीलदार रामसर छोटेलाल मीना, विकास अधिकारी रामसर पुनमाराम विश्नोई, नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय हमीराराम बालाच एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...