सोमवार, 8 नवंबर 2021

48 रास्ते के प्रकरणों का हुआ निस्तारण, सैकडों ग्रामीण होंगे लाभान्वित

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सेवनियाली ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में गांव के 48 प्रकरणों में 8.75 हैक्टेयर भूमि को गैर मुमकीन रास्ता दर्ज करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने की कार्यवाही की गई, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि ग्राम पंचायत सेवनियाली के द्वारा खेतों एवं ढाणियों में बने आम रास्तों को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने हेतु शिविर में प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर आवश्यक कार्यवाही कर ग्राम सेवनियाला के 48 प्रकरणों में 8.75 हैक्टेयर भूमि को गैर मुमकीन रास्ता राजस्व रेकर्ड में दर्ज किया गया। उक्त रास्तों का राजस्व रेकर्ड में इन्द्राज होने से ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...