बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान पकड़ रहा गति

 265 नौनिहालों को पालनहार का सहारा तो 1360 को मिली छात्रवृति

 विधायक कर रहे सक्रिय भागीदारी, जैन अमीन व प्रजापत रहे मौजूद
बाड़मेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व सहित 22  विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 21 अक्टूबर को 12 तथा शुक्रवार 22 अक्टूबर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार 21 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 33 व 34 तथा 22 अक्टूबर को वार्ड संख्या 35 व 49 के लिए शिविर आयोजित होंगे।
जिले में जनप्रतिनिधि भी अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभा रहे है। बुधवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मारूड़ी एवं लाखेटाली ग्राम पंचायत, शिव विधायक अमीन खान ने रामसर की गरडिया ग्राम पंचायत, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कल्याणपुर की मण्डली ग्राम पंचायत तथा जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने गिडा की सवाऊ पदमसिंह ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीणों से उनके विभिन्न विभागों से जुडे लम्बित कार्यो को शिविरों के दौरान निष्पादित कराने को कहा। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 19 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों की 123 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर राजस्व सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 9891 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 11082 प्रकरण, आपसी सहमति से 1214 खातों का विभाजन, 181 रास्ते के प्रकरण, 8 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 373 प्रकरण, 10724 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 9618 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 44906 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य का शिविरों में निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 2395 नवीन जॉबकार्ड जारी, 4724 आवासीय पट्टे जारी, 146 हैण्ड पम्प मरम्मत, 1320 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 110 विद्युत सप्लाई व्यवधान का दुरस्तीकरण, मुख्यमंत्री वृद्ध जन सम्मान पेंशन योजना के 656 प्रकरण, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के 79 प्रकरण, पालनहार योजना के 265 प्रकरण, 42 पूर्व सैनिकों के पेंशन प्रकरण, 3563 आधार सीडिंग, 120 नवीन जन आधार नामांकन, 677 जन आधार कार्डो का वितरण, 1360 छात्रवृति प्रकरण, 352 रोडवेज पास सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 21 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में बाड़मेर ग्रामीण, बालोतरा में टापरा, कल्याणपुर में मूल की ढाणी, बायतु में बायतु चिमनजी, धोरीमना में उडासर, गुडामालानी में रामजी का गोल, रामसर में चाडार मदरूप, फागलिया में पाण्डरवाली, शिव में राजडाल, पायला कला में सड़ा, समदडी में मजल तथा धनाऊ में बाण्डाबेरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि शुक्रवार 22 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बिशाला, बाड़मेर ग्रामीण में धन्ने का तला, पाटोदी में रिछोली, कल्याणपुर में रोडवाकला, गिड़ा मे निम्बा की ढाणी, धोरीमना में आलमसर खुर्द, आडेल में धोलानाड़ा, रामसर में चाड़ी, फागलिया में गिड़ा, शिव में बलाई, पायला कला में पायला खुर्द, सिवाना में थापन तथा चौहटन में ढोक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
नगर परिषद बाड़मेर के शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर में गुरूवार 21 अक्टूबर को वार्ड संख्या 33 व 34 के लिए महेश्वरी ढाटी चौक कब्रिस्तान के पास तथा शुक्रवार 22 अक्टूबर को वार्ड संख्या 35 व 49 के लिए टीटी स्कूल के पास लक्ष्मीपुरा चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...