बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

चार साल बाद शिविर में मिला खातेदारी अधिकार

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान बायतु की बाडवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में खेताराम एवं आदूराम को चार साल बाद खातेदारी के अधिकार प्राप्त हुए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि खेताराम एवं आदूराम द्वारा शिविर में उपस्थित होकर अवगत कराया कि उनके द्वारा खातेदारी घोषणा हेतु एक वाद वर्ष 2017 में पेश किया गया था परन्तु चार साल बाद भी उनको खातेदारी अधिकार नहीं मिले है। इस पर सह खातेदारों के उपस्थित होने पर शिविर प्रभारी द्वारा खातेदारों को समझाईश करने पर खातेदार खेताराम व आदूराम को सह खातेदार घोषित करवाने पर सहमत हुए। इस प्रकार तत्काल वाद का निस्तारण किया जाकर खेताराम व आदूराम को सह खातेदार घोषित किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...