बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

भूमिहीन विधवा को मिला आबादी भूमि का पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। गिड़ा पंचायत समिति की सवाउ पदमसिंह ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में भूमिहीन विधवा को आबादी भूमि का पट्टा जारी कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि रेखादेवी पत्नी स्व. रेखाराम को पट्टा जारी नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। करीब दस दिन पूर्व उक्त महिला से सम्पर्क कर आबादी भूमि का पट्टा जारी करने हेतु आवेदन पत्र भरवाया गया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत की आबादी भूमि का सीमाकंन कर उक्त महिला को पट्टा जारी करने की कार्यवाही पूर्ण की गई तथा बुधवार को शिविर स्थल पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी के हाथों पट्टा उपलब्ध कराया गया। पट्टा पाकर रेखादेवी बेहद खुश नजर आयी।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...