बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण संबंधी समीक्षा की

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के संबंध मंे जिला कलक्टरर्स, चिकित्सा एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि वे कोविड-19 महामारी के कुशल प्रबंधन की तरह तत्परता के साथ डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग,नगरीय निकाय को टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए एवं इस दौरान बेहतर उपचार, स्वच्छता एवं जागरूकता बढ़ाकर मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करने को कहा। उन्होंने किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के.आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मंसुरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

फसल खराबे व खाद की उपलब्धता से संबंधी वीसी

मुख्यमंत्री ने बेमौसम बरसात के कारण रबी फसल के खराबे के साथ ही रबी फसल के लिए डीएपी, यूरिया व एसएसपी खाद की उपलब्धता के संबंध में जिला कलक्टर के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों की वीसी ली एवं निर्देश दिए कि वे किसानों के लिए रबी फसल के लिए खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रखें एवं डीएपी खाद के साथ ही किसानो को एसएसपी खाद के उपयोग के लिए भी प्रेरित करने को कहा।

-0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...