मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

सुआ देवी को मिला पालनहार योजना का सहारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर 19 अक्टूबर। मंगलवार को बायतु की बोड़वा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में सुआ देवी पत्नी स्वर्गीय सुराराम इस आशा से पहुंची कि उसे किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा, जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा उसे पालनहार योजना से जोड़कर कैंप में ही जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के हाथों प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाकर आर्थिक संबल प्रदान किया।
शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बायतु जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि मंगलवार को बोड़वा में आयोजित शिविर में आई सुआ देवी के पति स्वर्गीय सुराराम का असामयिक निधन होने से उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सुआ देवी को पालनहार योजना का लाभ दिलाने के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चौधरी एवं समाज कल्याण विभाग के मोहित जोशी ने आवश्यक दस्तावेज लेकर ई-मित्र से आवेदन ऑनलाइन करवाया तथा शिविर में ही तुरंत स्वीकृत भी करवाया। सुआ देवी को कैंप में ही जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के हाथों पालनहार योजना का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान आभार व्यक्त करते हुए सुआ देवी के आंखों में खुशी के आंसू थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...