बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

दिव्यांग सोहन के सपनों को लगे पंख

 सफलता की कहानी

बाड़मेर 20 अक्टूबर। कल्याणपुर पंचायत समिति की मण्डली ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर दिव्यांग सोहनलाल के लिए खुशी लाया जब पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने उसे स्कूटी के लिए विधायक कोष से 70 हजार रूपये स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की।
शिविर प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान विधायक महोदय मदन प्रजापत को सोहनलाल पुत्र खेताराम भील ने अपनी विकलांगता के संबंध में अवगत करवाया। सोहन लाल की समस्या को सुनने के पश्चात विधायक मदन प्रजापत ने तुरंत ही 70 हजार रूपये स्कूटी के लिए विधायक कोष से स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की। इस प्रकार सोहन लाल के सपनों को पंख मिल गये। विधायक के इस मानवीय प्रयास के लिए सभी उपस्थित ग्रामवासियों ने भूरी भूरी सराहना की। इस अवसर पर प्रधान उम्मेद सिंह अराबा, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा, तहसीलदार शैतान सिंह चौहान उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...