गुरुवार, 9 सितंबर 2021

जिला कलक्टर लोक बंधु ने करंज का पौधा लगाकर किया शुभारम्भ

 राजस्व वन महोत्सव 2021 के तहत पौधारोपण

बाड़मेर, 09 सितंबर। राजस्व वन महोत्सव 2021 के तहत गुंरूवार को कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने करंज का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू तथा न्यायालय परिसर में एडीजे ा सुशील कुमार जैन, न्यायाधीश एमएसीटी सुनिल रणवाह, एडीजे एससीएस नरेन्द्र कुमार, सीजेएम जयपाल जाणी समेत प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों ने पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर एवं न्यायालय परिसर में नीम, करंज एवं गुलमोहन के करीब 50 पौधे लगाए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने लगाए गये पौधों की नियमित देखभाल एवं सरंक्षण के पुख्ता इन्तजाम करने को कहा। इस अवसर पर उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया समेत प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...