बुधवार, 8 सितंबर 2021

नवजात को मां का पहला दूध अवश्य पिलाएं : बिश्नोई

 राष्ट्रीय पोषण जागरूकता के तहत प्रचार कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 08 सितंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से बाड़मेर जिले के शिवकर ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवकर के सहयोग से बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण छोड़ पोषण की ओर- थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर थीम पर पूर्व प्रचार कार्यक्रम  आयोजित किए गए।
इस दौरान बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुखराम बिश्नोई ने कहा कि मां का पहला दूध अमृत समान होता है, इसलिए आवश्यक रूप से नवजात बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, उचित देखभाल और उचित पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राष्ट्रीय पोषण पर जागरूकता रैली का आयोजन
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सुभाष चंद्र शर्मा एवं सेवानिवृत्त दुर्ग सिंह सोढा के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी एवं ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार भूत, ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल चौधरी , खंड समन्वयक पोषण मिशन के रोशन खान,  क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के आर सोनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह जागरूकता रैली राजीव गांधी सेवा केंद्र से रवाना होकर गांव की मुख्य सड़क एवं चौराहे से होती हुई राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सभा में समायोजित हुई। राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पौष्टिक भोजन डिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मुख्य कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार देकर के सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के. आर. सोनी ने किया। सोनी ने बताया कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य एवं भलाई के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। पोषण माह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पर विभाग द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के आर सोनी ने सभी आगंतुकों को विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...