गुरुवार, 9 सितंबर 2021

ब्लॉक स्तर पर होगा युवा महोत्सवों का आयोजन

 युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव,2021

बाड़मेर, 09 सितम्बर। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन एवं प्रोत्साहन हेतु युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर किया जाएगा। उक्त आयोजित होने वाले युवा महोत्सवों में प्रथम विजेताओं को राज्य स्तरीय महोत्सव में शामिल किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि महोत्सव का उदृेश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधाएं देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु तैयार कर उन्हें स्वावलम्बी बनाना है। इन महोत्सवों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं यथा संगीत, नृत्य, क्षेत्रीय पोषाक शो, नाटक, दृश्य कला, अभिव्यक्ति कला इत्यादि तथा दुर्लभ एवं लुप्त कलाएं यथा फड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, भित्तीचित्र इत्यादि के आयोजन के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं युवाओं को केरियर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को उक्त महोत्सवों में व्यक्तिगत रूचि लेकर जिले में कार्यरत विभिन्न सरकारी संगीत संस्थान, गैर सरकारी संगीत संगठनों के पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार कर महोत्सवों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...