गुरुवार, 9 सितंबर 2021

15 वीं विधानसभा के षष्टम सत्र के संबंध में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर, 09 सितम्बर। 15 वीं विधान सभा के षष्टम सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख प्रस्तावों आदि के उत्तर निर्धारित समय पर भिजवाने हेतु भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलक्टर परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिले में संभावित बाढ़/अतिवृष्टि के खतरो से बचाव एवं पूर्व व्यवस्था करने हेतु आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के दायित्व निर्वहन के मध्यनजर सूचनाओं का आदान प्रदान हेतु भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जिला कलक्टर परिसर में इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (नियंत्रण कक्ष) स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि 15 वीं विधानसभा के षष्टम सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख प्रस्तावों आदि के उत्तर निर्धारित समय पर भिजवाये जाने हेतु उक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
उन्होने बताया कि उक्त नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों द्वारा 15 वीं विधान सभा के षष्टम सत्र से संबंधित प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख प्रस्तावों इत्यादि समस्त प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान संबंधी कार्य भी सम्पादित करेंगे। उन्होने बताया कि उक्त कार्य हेतु सन्देश एवं सूचनाओं तथा उस पर की गई कार्यवाही इन्द्राज के लिए एक पृथक पंजिका का संधारण किया जाएगा जिसमें उक्त कार्य से संबंधित प्राप्त सूचनाओं एवं उस पर की गई कार्यवाही का नियमित रूप से इन्द्राज किया जाएगा तथा वस्तुस्थिति से प्रति दिन एवं समय समय पर प्रभारी विधानसभा सत्र काल प्रकोष्ठ सामान्य शाखा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर को अवगत करायेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...