गुरुवार, 9 सितंबर 2021

शुक्रवार को मेगा कोविड वेक्सीन डे, एक लाख टीकों का लक्ष्य

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

प्रशासन गांवों के संग अभियान की व्यापक तैयारियां
बाड़मेर, 09 सितम्बर। जिले में शुक्रवार, 10 सितम्बर को मेगा वैक्सीन डे के अंर्तगत व्यापक स्तर पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। इस दिन एक लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अभियान के लिए मिशन मोड़ पर कार्य करने को कहा।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने कोविड टीका महा अभियान के सफल आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वैक्सीन सेंटर पर समय पर कोविड की वैक्सीन पहुंच जाए तथा प्रातःकाल में जल्दी टीकाकरण शुरू किया जाए ताकि दोपहर तक बड़ी संख्या में टीके लगाए जा सके। वहीं सभी जगह ऐसी व्यवस्था हो कि जिन लोगों के कोविड का पहला टीका लग गया हैं, उनका निर्धारित समय पूर्ण होने पर दूसरा टीका मेगा शिविर में तथा जो लोग प्रथम टीके से वंचित है, उनका टीका भी अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान के दौरान लग जावे, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, युआईटी सचिव शैलेष सुराणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई, आरसीएचओं डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, पीएमओ डॉ. बी एल मंसुरिया समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वही सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी वीसी के जरिए जुड़ें रहे।
जिला कलक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सत्रों का प्रभावी ढंग से आयोजन करने के साथ ही इस प्रकार की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए कि प्रथम सत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर टीका लगाने की कार्यवाही करने के बाद दूसरे सत्र में उसी पंचायत के नजदीक के बड़े राजस्व गांव में भी लोगों को कोविड का टीका लगाने की कार्यवाही करावे। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग को भी पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए, ताकि हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लोगों के समय पर कोरोना बचाव के टीके लगा सक।
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देेश दिए कि वे ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद करे कि टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण शिविर तक लाकर कोविड के टीके लगाए। वहीं यह भी कहा कि इसके लिए सरपंचों, पंचो एव अन्य जनप्रतिनिधियों को भी पूरा सहयोग देने के लिए आह्वान किया जाये।उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शिक्षकों को भी पाबंद करे कि इस टीका मेगा अभियान में पूरा सहयोग दे एवं अधिक से अधिक लोगों के टीके लगाने में सहयोग करे। उन्होंने मेगा वेक्सीन डे पर शहरी क्षेत्रों में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों के अलावा बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, बैंकों के पास टीकाकरण केम्प का आयोजन कर वहां भी अधिक से अधिक लोगों के टीके लगाने की कार्यवाही करे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में कम से कम 80 फीसदी टीकाकरण हो जाना चाहिए इसलिए इस अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराए ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बच सके। प्रथम डोज के साथ साथ दूसरी डोज वालो को प्राथमिकता से बुलाकार टिक लगाए।इसके लिए पंचायतवार आंकड़े जुटाने को कहा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने आगामी प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए सभी विभागों को व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए तथा विभागवार विस्तृत कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने अभियान से पूर्व सर्वे करवा कर होने वाले कर्यो को सूचिबद्ध करने के हिदायत दी।
इसी तरह बारिश के अभाव में कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाइड लाइन के अनुसार मिड टर्म सर्वे एवं विशेष गिरदावरी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने को कहा।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...