गुरुवार, 9 सितंबर 2021

उत्कृष्ट जनजाति कलाकारों एवं हस्तशिल्पकारों से 21 तक आवेदन आमन्त्रित

 राष्ट्रीय जनजाति लोक नृत्य समारोह एवं हस्तशिल्प मेला 2021

बाड़मेर, 09 सितम्बर। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के तहत टीआरआई भुवनेश्वर (उडीसा) द्वारा राष्ट्रीय जनजाति लोक नृत्य समारोह एवं हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के दो जनजाति नृत्य कलाकार दल एवं 5 हस्तशिल्पकारों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के निदेशक डॉ. वी.सी. गर्ग ने बताया कि राजस्थान के जनजाति लोक कलाकारों एवं हस्तशिल्प कलाकारों को प्रोत्साहन तथा संरक्षण प्रदान करने के उदृेश्य से संस्थान समय समय पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जन जाति कलाकारों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होने बताया कि इच्छुक प्रतिभाशाली कलाकार दल एवं हस्तशिल्पकार अपने आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, निवास स्थान, शैक्षणिक योगयता, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, नृत्य एवं हस्तशिल्प कला में अनुभव आदि सम्पूर्ण विवरण के साथ 21 सितम्बर तक अपने आवेदन माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में प्रस्तुत कर सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...