गुरुवार, 9 सितंबर 2021

कुपोषण मुक्त भारत के लिए सबकी भागीदारी जरूरी : दीपन

शिवकर ग्राम पंचायत में सही पोषण देश रोशन पोषण अभियान पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 9 सितंबर। पोषण के बारे में सभी वर्ग के लोगों में जागरूकता एवं बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इससे सही पोषण देश रोशन दिशा में पोषण के सकारात्मक परिणाम ला सकते है। बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत शिवकर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा सभागार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से गुरूवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी सी दीपन ने यह बात कही।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी सी दीपन ने पोषण की कमी से होने वाले रोगों से मुकाबला करने की रणनीति बनाने की अपील करते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से कहा कि इस अभियान को आमजन तक पहुचाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित कर जन आन्दोलन बनाया जाए, ताकि इस अभियान के संदेश एवं पोषण की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत शिवकर के सरपंच गंगाराम माली ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, हमारा स्वास्थ्य अनमोल है ना कोई इसका मोल है, इसलिए सभी मिलकर इस कुपोषण को जड़ मूल से समाप्त कर पोषण की ओर आगे बढ़े। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कहा कि महिलाएं शपथ लें कि जब भी उनकी बहू गर्भवती होगी यह उनकी पूरी देखभाल करेंगी। उन्हें पोषक आहार जैसे हरी सब्जियां, दालें ,अंडे, फल आदि उचित मात्रा में देगी। वे उन्हें आयोडीन युक्त नमक में पका हुआ भोजन भी देगी आयरन फोलिक एसिड की गोलियां भी देगी। ग्राम पंचायत शिवकर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सुभाष चंद्र शर्मा एवं हनुमान दास जांगिड़, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवकर के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार भूत ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती धात्री महिलाओं में कुपोषण एवं एनीमिया की दर काफी अधिक है उसे हम जागरूकता के माध्यम से ही कम कर सकते है। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका निराकरण करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम कुपोषण के कारण एवं उपाय की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने मिड डे मील योजना का उदाहरण देते कहा कि यह योजना कुपोषण को दूर करने महत्मती भूमिका निभा रही है।
  कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के.आर सोनी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर थीम पर संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम के उदघाटन के प्रारम्भ में सभी अतिथियों ने आजादी से जुडे पहलुओं पर लगाई 18 स्टेण्डी की प्रदर्शनी का अवलोकन कर 1857 से 1947 तक के इतिहास के बारे में जाना। इस  अवसर पर पूर्व प्रचार के दौरान आयोजित की गई पौष्टिक डिश प्रतियोगता ,साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...