गुरुवार, 12 अगस्त 2021

पर्यटन विकास समिति गठित, संबंधित निर्णय को होगी अधिकृत

 बाडमेर, 12 अगस्त। शासन उप सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की अनुपालना में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिले की जिला स्तर पर स्थायी पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि स्थायी पर्यटन विकास समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर, उप वन संरक्षक बाड़मेर, सचिव नगर विकास न्यास बाड़मेर, आयुक्त नगर परिषद बाडमेर, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाड़मेर, उप निदेशक पुरातत्व विभाग जोधपुर, इन्टेक का जिला स्तरीय प्रतिनिधि सदस्य एवं उप निदेशक पर्यटन विभाग जैसलमेर सदस्य सचिव होंगे। उन्होने बताया कि उक्त समिति में पुरूषोतम खत्री होटल गुडाल बाड़मेर एवं ईमदादखान पदमड़ा रोहिडी बाड़मेर विशेष मनोनीत सदस्य होंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि यह समित स्थायी प्रकृति की एवं स्वायत्तशासी होगी तथा जिला स्तर पर पर्यटन संबंधी कार्यो के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। साथ ही उक्त समिति पर्यटन से संबधित मुद्दो की समीक्षा कर पर्यटन विकास हेतु सुझाव देगी। इसी प्रकार समिति केन्द्रीय पोषित परियोजनाओ, राज्य योजनान्तर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं एवं पर्यटन विकास कार्यो की मॉनिटरिंग, पर्यटन विकास हेतु जिले में स्थित ऐतिहासिक भवनों का संरक्षण, साईनेज, नवीन पर्यटन उत्पादो, पर्यटन प्रचार-प्रसार सामग्री, मेले एवं त्योहारों का प्रभावी रूप से आयोजन, पर्यटन स्थालों तक सुगम पहुंच मार्ग इत्यादि के संबंध में सुझाव देगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...