गुरुवार, 12 अगस्त 2021

ठेलाधारकों को ऋण दिलवाने हेतु केम्प शुक्रवार 13 अगस्त को

 प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना

बाड़मेर, 12 अगस्त। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत वंचित रहे पथविक्रेताओं (ठेलाधारक) को दस हजार रूपए का ऋण प्रदान करवाने के लिए एचडीएफसी बैंक एवं नगर परिषद बाड़मेर द्वारा शुक्रवार 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे नगर परिषद कार्यालय में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर क्षेत्र के समस्त पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभ देने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वंचित रहे पथ विक्रेताओं का कैम्प स्थल पर पंजीयन कर ऋण वितरण किया जाना है। उन्होनें बताया कि पंजीयन हेतु पथ विक्रेताओं को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाईल फोन, बैंक डायरी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कैम्प स्थल पर उपस्थित होना होगा।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...