बुधवार, 11 अगस्त 2021

जिला कलक्टर ने ली असहाय वृद्धा की सुध, भरण-पोषण समेत सहायता की हिदायत

बाडमेर, 11 अगस्त। कुसीप निवासी असहाय वृद्धा मदन कंवर की बुधवार को सखी केन्द्र में पहंुचकर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सुध ली एवं उसके दुःख दर्द सुनकर तत्काल भरण-पोषण तथा वांछित सहायत अविलम्ब दिलाने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर बुधवार दोपहर पश्चात जिला मुख्यालय पर संचालित सखी सेंटर पहंुचे तथा यहां पर कुसीप निवासी मदन कंवर की समस्याओं को उनके समक्ष बैठकर धैर्य के साथ सुना, इस दौरान मदन कंवर ने बताया कि उनके बहु-बेटे ने उन्हे बेघर कर दिया है तथा पिछले छः दिनों से वे सखी केन्द्र में रह रही है। इस पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी सिवाना को उसी समय मोबाईल पर बात कर वृद्धजन भरण-पोषण अधिनियम के अन्तर्गत उसे सहायता राशि तत्काल स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उसके हिस्से की पैतृक जमीन के लिए तहसीलदार को कार्यवाही कर हक दिलाने की हिदायत दी। उन्होनें  महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित को निर्देश दिए की वे सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर वृद्धजन मदन कंवर को सहायता प्रदान करावें एवं उसकी समस्याओं का समाधान करें। साथ ही उसके लिए अन्य व्यवस्था होने तक सखी सेंटर में रखकर उसकी पूरी देखभाल की जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सखी केन्द्र वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें सखी केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सखी केन्द्र में उत्पीडित एवं निराश्रित महिलाओं को आवश्यकतानुसार चिकित्सा, परामर्श, पुलिस, न्यायिक एवं अस्थाई आश्रय तथा भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...