गुरुवार, 12 अगस्त 2021

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 24 से

 बाड़मेर, 12 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2021-22 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 24 अगस्त से रखे गए है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्रभारी अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि पंचायत समिति बायतू के मीटिंग हॉल में 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे बायतू एवं गिडा तहसील, 25 अगस्त को पंचायत समिति शिव के मीटिंग हॉल में प्रातः 10 बजे शिव एवं गडरारोड तहसील, इसी दिन पंचायत समिति बाडमेर के मीटिंग हॉल में दोपहर 2.30 बजे बाड़मेर एवं रामसर तहसील, 26 अगस्त को पंचायत समिति धोरीमना के मीटिंग हॉल में प्रातः 10 बजे धोरीमना एवं गुडामालानी तथा इसी दिन पंचायत समिति चौहटन के मीटिंग हॉल में दोपहर 2.30 बजे चौहटन एवं सेडवा तहसील, 27 अगस्त को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हॉल में प्रातः 10 बजे पचपदरा एवं सिणधरी तहसील तथा इसी दिन पंचायत समिति सिवाना के मीटिंग हॉल में दोपहर 2.30 बजे समदडी एवं सिवाना तहसील क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।
उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त सहायक सांख्यिकी अधिकारी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...