गुरुवार, 12 अगस्त 2021

दिव्यांगजन के चिकित्सकीय जांच हेतु उपस्थित नहीं होने पर आवेदन होंगे निरस्त

 बाड़मेर, 12 अगस्त। दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु आवश्यक चिकित्सकीय जांच के लिये चिकित्सा संस्थानों में उपस्थित नहीं होने वाले आवेदकों के आवेदन एक माह बाद निरस्त किये जायेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.बिश्नोई ने बताया कि दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र के लम्बित पड़े आवेदनों के निस्तारण हेतु जिले में विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है। इसी क्रम में राजकीय अस्पताल बाड़मेर, जिला अस्पताल बालोतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू, चौहटन, धनाउ, धोरीमन्ना, गड़रारोड़, गिड़ा, गुड़ामालानी, कल्याणपुर, पाटोदी, रामसर, समदडी, सेड़वा, शिव, सिणधरी एवं सिवाना में दिव्यांगजन आवेदकों की चिकित्सकीय जांच कर लम्बित आवेदनों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि आवेदनकर्ता किसी भी कार्यदिवस में इन चिकित्सालयों में चिकित्सालय समय में चिकित्सकीय जांच हेतु उपस्थित हो सकते है।
उन्होनें बताया कि पूर्व में ऑनलाईन आवेदन कर चुके व्यक्ति आवेदन की प्रति लेकर आगामी एक माह में उपस्थित होवे, जिनके पास आवेदन पत्र की प्रति नहीं है, वे चिकित्सा संस्थान में अपने आधार कार्ड अथवा भामाशाह कार्ड की सहायता से आवेदन पत्र प्रिन्ट करवाकर लम्बित आवेदन का निस्तारण करवा सकते है। आवेदनकर्ताओं में से लोकोमोटर डिसएबेलिटी के आवेदकों की मौके पर ही जांच की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। अन्य विकलांगता की विषेषज्ञों से जांच करवाने हेतु राजकीय अस्पताल, जिला अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज को भेजा जायेगा। वर्ष 2017 से 2020 तक के लम्बित पड़े आवेदनों के आवेदनकर्ता यदि आगामी एक माह में उपस्थित नहीं होते है तो उस स्थिति में उन आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...