गुरुवार, 12 अगस्त 2021

स्वीप कोर कमेटी का गठन, वोटर साक्षरता को करेगी कार्य

 मतदाता जागरूकता के लिए

बाड़मेर, 12 अगस्त। जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं मोनिटरिंग हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि कमेटी में सिस्टम ऐनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग बाडमेर, निदेशक अभियांत्रिक दूरदर्शन रिले सेन्टर बाड़मेर, युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाडमेर एंव सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बाडमेर सदस्य होंगे। उन्होने बताया कि उक्त गठित कमेटी में नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर, नोडल अधिकारी (लीड ईएलसी विद्यालय) एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर, लेखाधिकारी जिला कलक्टर कार्यालय बाडमेर, मुकेश पचौरी सहायक आचार्य मुं.भी.छा. राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर एवं प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...