मंगलवार, 4 मई 2021

निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को रेमडीसीविर उपलब्ध कराने को तीन चिकित्सकों की समिति

बाड़मेर, 04 मई। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक औषधि रेमडीसीविर इंजेक्शन निर्धारित राशि जमा कराने के उपरान्त निजी अस्पतालों को भी आरएमएससीएल की ओर से निर्धारित दरों पर उपलब्धता के आधार पर केन्द्रीय भंडार गृह सेठी कॉलोनी जयपुर से उपलब्ध कराये जा रहे है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये उक्त औषधि के स्टॉक को प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आवश्यकता, उपयोगिता एवं उपलब्धता के आधार पर निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को रेमडीसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए निर्णय ले सकेंगे। उन्होने बताया कि समस्त इश्यु किये जाने वाले रेमडीसीविर इंजेक्शन संयुक्त समिति की अनुशंषा पश्चात् निजी चिकित्सा संस्थान को मेडिकल कॉलेज, जिला औषधि भण्डार गृहों से उपलब्धता के आधार पर प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होने बताया कि तीन चिकित्सकों की समिति न्यायोचित एवं आवश्यक उपभोग का आंकलन कर निजी चिकित्सालयों को रेमडीसीविर एवं टोसिलिजुमेब इंजेक्शन उपलब्ध कराये जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...