मंगलवार, 4 मई 2021

शहर के वार्ड संख्या 52 निवासी ने किया अपना रिसप्शन स्थगित

 जन जागरूकता से ही होगी कोरोना से जीत

बाड़मेर, 04 मई। कोरोना संक्रमण के वर्तमान गम्भीर हालातों के मद्देनजर बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 52 में एक परिवार द्वारा स्व विवेक से अपना रिसेप्शन समारोह स्थगित कर जागरूकता का परिचय दिया है।
नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना सुनिश्चित कराने के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बाड़मेर शहर में वार्ड संख्या 52 पातालेश्वर मंदिर के पास निवासी भरत कुमार पुत्र पवन कुमार सोनी द्वारा स्व विवेक से अपना रिसेप्शन स्थगित किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा कोरोना संक्रमण के वर्तमान गम्भीर स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शादी समारोह को स्थगित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देशों की पालना में बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 52 के बीएलओ अमरचन्द नवल द्वारा भरत कुमार के परिवारजनों को समझाईश कर प्रेरित करने पर परिजनों द्वारा स्वविवेक से अपना रिसेप्शन स्थगित किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...