मंगलवार, 4 मई 2021

50 प्रतिशत से अधिक यात्री बिठाने वाले 13 वाहनों पर कार्यवाही, 2 वाहन जब्त

 महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा

बाड़मेर, 04 मई। महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के दौरान मंगलवार को परिवहन विभाग के उडन दस्तों द्वारा 13 निजी वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर नियम विरूद्ध संचालन पर कार्यवाही की गई। वहीं 2 वाहनों को जब्त किया गया तथा 22400 रूपये प्रशमन राशि वसूल की गई।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे में निर्देशानुसार निजी बसों में बैठक क्षमता का 50 प्रतिशत ही अनुमत किया गया है। उन्होनें बताया कि परिवहन विभाग उड़न दस्तों द्वारा सोमवार को विशेष अभियान चलाकर बाड़मेर शहर, धोरीमन्ना, सेड़वा एवं चौहटन में कार्यवाही की गई। जिसमें उक्त आदेशों की अवहेलना कर अनुमत क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर संचालन करने वाले 13 निजी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई एवं 2 वाहनों को जब्त किया गया तथा 22400 रूपये प्रशमन राशि वसूल की गई। उन्होने बताया कि उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...