मंगलवार, 4 मई 2021

मेडिकल किटों का वितरण समय पर पूर्ण किया जाए - लोक बंधु

 कोविड प्रबंधों की जांच को समीक्षा बैठक आयोजित

शादियों को स्थगित करने के लिए करें प्रेरित
बाड़मेर, 4 मई। कोविड संक्रमण के लक्षण वाले लोगो की पहचान हेतु डोर-टू-डोर सर्वे में प्राप्त लोगों को मेडिकल किटों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल किट वितरण का डाटा संग्रहित किया जाए एवं उपखण्ड अधिकारी रेण्डमली चैक कर मेडिकल किट के वितरण का वैरिफिकेशन करें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार शाम को कोरोना संक्रमण रोकथाम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के निकट सम्पर्क के परिवारजनों को तुरंत प्रभाव से क्वारेंटाईन करने तथा उनके सेम्पल लेने के निर्देश दिए। उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को फिल्ड में जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि उपखण्ड अधिकारी रेण्डमली जाकर होम क्वारेंटाईन एवं मेडिकल वितरण को चैक करें। उन्होनें कहा कि होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों के घरों के बाहर प्रपत्र चस्पा किया जाए। जिस पर उसका अवलोकन करने वाला कार्मिक हर निरीक्षण के बाद साईन करें, ताकि होम आईसोलेशन के अवलोकन में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए।
लोगों को शादियां टालने के लिए प्रेरित करें
इस दौरान उन्होनें कहा कि मई के माह में अधिक मात्रा में शादियां होने की संभावनाएं है। उन्होनें कहा कि अधिकारी लोगों के बीच जाकर कोरोना के हालातों को समझाते हुए शादी को स्थगित करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि अगर लोग शादी का आयोजन कराना चाहे तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना करवाते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि अक्षय तृतीय के मौके पर बाल विवाह की आशंकाएं है, उन्होनें बाल विवाह रोकथाम के लिए सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
होम डिलीवरी की व्यवस्था को बढ़ावा दें
उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजारों एवं मण्डी परिसरों में भीड एकत्र न होने देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि व्यापारियों को होम डिलीवरी के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि आमजन को दुकान तक आना ना पड़े।
क्षमता से अधिक यात्री वाली बसों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजी बसों में क्षमता के 50 प्रतिशत तक यात्री बिठाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने क्षेत्र में संचालित निजी बसों का निरीक्षण कर क्षमता से अधिक यात्री वाली बसों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज करे। उन्होनें कहा कि गुजरात से आने वाली बसों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों को पर सख्त कार्यवाही करें, ताकि लोग बेवजह घर से बाहर न निकले। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक भवनों पर स्थानिय प्रशासन एवं कन्ट्रोल रूम के नम्बर लिखवाने के निर्देश दिए ताकि लोग कोविड संबंधित विभिन्न सूचनाएं उपलब्ध करवा सके। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ब्लॉक लेवल अधिकारियेां के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तर की विभिन्न सूचनाओं को शुद्ध करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि बेवजह घूम रहे लोगो को संस्थागत क्वारेंटाईन में रखने की कार्यवाही को निरंतर जारी रखा जाए। साथ ही बुजुर्गो, महिलाओं एवं बच्चों के साथ संवदेनशीलता के कार्य व्यवहार किया जाए। उन्होनें कहा कि बाईक एवं वाहनों पर घूम रहे लोगों की जांच कर बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही की जाए। उन्होनें शादियों के दौरान गाईडलाईन की पालना करवाने को कहा। उन्हानें निजी बसों की निरंतर जांच करने के निर्देश दिए तथा अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह आयोजनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शादियों में अनुमत क्षमता से अधिक व्यक्तियों की संभावना की जांच के लिए हलवाई, टेंट संचालक अथवा किराना सामान बेचने वाले से संपर्क कर उससे जानकारी ली जाए तथा अधिकता में सामान विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया जाए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि मेडिकल किटों का वितरण ग्राम विकास अधिकारी एवं मेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति में किया जाए। साथ ही किट वितरण के संबंध में रजिस्टर का भी संचालन किया जाए। उन्होनंे मेडिकल किट वितरण के कार्य में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.मंसूरिया, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारी भी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...