मंगलवार, 4 मई 2021

ऑक्सीजन के प्रभावी प्रबंधन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए - चौधरी

 राजस्व मंत्री चौधरी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

बाड़मेर, 04 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा के साथ जिले के पचपदरा स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने प्लांट में ऑक्सीजन के प्रबंधन पर जोर देते हुए जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति को निर्बाध रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त लिक्विड ऑक्सीजन का प्रबंधन प्रभावी तरीके से हो। उन्होने कहा कि प्राप्त मात्रा का पूर्ण उपयोग किया जाए। उन्होनें खाली सिलेण्डर भरे जाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया तथा किसी प्रकार के लिकेज अथवा व्यर्थ में ऑक्सीजन न जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिले के प्रत्येक जरूरतमंद कोविड संक्रमित मरीज तक सही अनुपात में ऑक्सीजन पहुंचे यह व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन सर्वोपरि आवश्यकता है तथा इसके प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...