मंगलवार, 4 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

ऑक्सीजन युक्त बेड बढाने सहित अन्य प्रबंधो पर की चर्चा

कोविड संक्रमित मरीजों से मिलकर जाने हालात
बाड़मेर, 4 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को राजकीय अस्पताल बाड़मेर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर ऑक्सीजन सिलेण्डर, बेड, ऑक्सीजन एवं रेमडिसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी एवं विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीजों के लिए चिकित्सकीय उपचार का अवलोकन किया। उन्होने मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी सुध ली। उन्होने चिकित्सकों से संक्रमितों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने की हिदायत दी। उन्होनें कोविड संक्रमितों एवं उनके परिजनों के साथ सकारात्मक एवं संवदेनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने अस्पताल प्रशासन से बेड की संख्या बढाने के निर्देश दिए। उन्होनें कोविड मरीजों को दिये जा रहे ऑक्सीजन फ्लो का अवलोकन कर अधिकारियों को बेहतर ऑक्सीजन प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जरूरमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी समुचिक मॉनिटरिंग की जाए।  
निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कोविड डेडिकेटेड वार्डों में चिकित्सकों के राउण्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं ऑक्सीजन प्रबंध पर विशेष ध्यान देने के लिए उन्हें निर्देशित करें। साथ ही उन्होनें कोविड वार्डों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होनें एहतियाती उपायों में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने तथा वार्डो को निरंतर अंतराल में सेनेटाईज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोविड वार्डों में मरीज के साथ परिजनों की अनावश्यक भीड न हो, यह कड़ाई के साथ लागू करें एवं नर्सिंग स्टाफ भी भर्ती मरीजों की उपचार के लापरवाही न बरते।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने चिकित्सा अधिकारियों को कोविड डेडिकेटेड वार्डस में भर्ती गंभीर मरीजों की जीवनरक्षा के लिए ऑक्सीजन सहित रेमडिसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मंसुरिया, सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...