मंगलवार, 4 मई 2021

कर्फ्यु के दौरान बिना कारण घुमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के क्वारेंटीन के लिए भवन अधिग्रहित

बाड़मेर, 04 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कोविड-19 कर्फ्यु के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा बिना किसी कारण घुमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के संस्थागत क्वारंटीन के लिए राजकीय भवनों को अग्रिम आदेशों तक के लिए अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु द्वारा जारी आदेशानुसार कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास चौहटन, राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास धोरीमना, आवासीय विद्यालय जेतेश्वर धाम भलखाडी सिणधरी, राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास सिवाना एवं समाज कल्याण छात्रावास समदडी के भवनों का सम्पूर्ण ढांचा मौजूदा स्थितिनुसार अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार चौहटन, धोरीमना, सिणधरी, सिवाना एवं समदडी को संबंधित भवन का कब्जा प्राप्त कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को सुपुर्द कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त संस्थागत क्वारेंटाईन होम के प्रभारी अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी होंगे। तहसीलदार बाडमेर एवं पचपदरा क्रमशः पूर्व में अधिग्रहित राजकीय कन्या महाविद्यालय बाडमेर एवं अम्बेडकर छात्रावास सिटी लाइट हॉस्पीटल के पीछे न्यू बस स्टेण्ड के पास बालोतरा में उक्तानुसार व्यक्तियों को रखने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...