मंगलवार, 11 मई 2021

लॉकडाउन की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराएं - विश्नोई

जिले के प्रभारी मंत्री ने की कोविड प्रबन्धन की समीक्षा

बाड़मेर, 11 मई। जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर लॉकडाउन की कडाई से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि जिले में कहीं भी लोग अकारण घरों से नहीं निकले इस संबंध में माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए। वे मंगलवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबन्धन हेतु किए जा रहे इन्तजामों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक हेमाराम चौधरी, मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली भी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि शादी समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक लोग इकट्ठा न हो इस संबंध में आयोजनकर्ता से लिखित में सूची ली जाए। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाए। उन्होने कहा कि बिना कारण घूमने वालों लोगों को घरों से नहीं निकलने बाबत समझाईश की जाए तथा समझाईश के बावजूद भी उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में प्रभारी मंत्री विश्नोई ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबन्धन हेतु किये गये इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा पश्चात् चिकित्सालयों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन गम्भीर रोगीयों को ही लगाए। उन्होने डोर टू डोर गहन सर्वे कर प्रारम्भिक लक्षण वाले लोगों को होम क्वारेंटीन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबन्धन हेतु किये गये इन्तजामों की जानकारी कराई। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना हेतु किये गये प्रबन्धों की जानकारी कराई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.विश्नोई, मेेडिकल कॉलेज प्राचार्य आर.के.आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल.मंसुरिया समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...