मंगलवार, 11 मई 2021

विशाला आगौर के समस्त राजस्व ग्रामों एवं शहर के शास्त्रीनगर में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

बाड़मेर, 11 मई। बाड़मेर उपखण्ड में ग्राम पंचायत बिशाला आगौर के समस्त राजस्व ग्रामों बिशाला आगौर, सुमारगर नगर, जैसला धौरा, सोनड़ी एवं सातल भाखरी तथा बाड़मेर शहर के शास्त्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने तथा अत्यधिक संक्रमण की आशंका के चलते बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा बिशाला आगौर के सभी राजस्व गांवों के सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्रों तथा बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...