मंगलवार, 11 मई 2021

गाईडलाईन पालना के लिए प्रतिदिन 2 बार शहर की दुकानों का होगा निरीक्षण

बाड़मेर, 11 मई। राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनगाईडलाईन अनुसार अनुमत श्रेणी की दुकानों के अतिरिक्त खुली दुकानों एवं दुकानों पर भीड़ के नियंत्रण के लिए उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने आयुक्त नगर परिषद की टीम को प्रतिदिन प्रातः 8 से 12 तथा सांय 5 से 8 बजे तक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि आयुक्त नगर परिषद की टीम जिसमें राजस्व निरीक्षक, सहायक अभियंता, अन्य कार्मिक एवं पुलिस विभाग का जाब्ता जिसमें उप निरीक्षक मय सम्पूर्ण जाब्ता तथा तहसीलदार मय टीम प्रतिदिन प्रातः 8 से दोहपर 12 बजे एवं सांय 5 से 8 बजे तक बाड़मेर शहर की दुकानों का निरीक्षण करेंगे तथा राज्य सरकार की बिना अनुमति वाली दुकानों को खोलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जुर्माना, दुकानें सीज करने की कार्यवाही करेंगे एवं दुकान खोलने वाले को संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर में रखने की कार्यवाही करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...