मंगलवार, 11 मई 2021

जन जागरूकता एवं सावधानी से ही कोरोना से बचाव संभव - चौधरी

जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता

बाड़मेर, 11 मई। कोविड महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता एवं सावधनी अत्यंत आवश्यक है। संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को संयम के साथ स्व अनुशासन की पूर्ण पालना करनी होगी। आपसी सहयोग एवं सांझा प्रयासों से ही कोविड के विरूद्ध इस जंग को जीता जा सकता है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खोथो की ढाणी एवं अकदड़ा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के साथ संवाद के दौरान यह बात कही।
राजस्व मंत्री चौधरी ने खोथो की ढाणी तथा बायतु के अकदड़ा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर कोविड प्रबंधन के बारे में निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोविड लक्षण दिखते ही डॉक्टर की सलाह लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही होम आईसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में लाने की कार्यवाही की जाए। उन्होने कोविड लक्षणों को अनदेखा न करने की बात कही। उन्होनें कहा कि कोविड लक्षणों के दिखते ही डॉक्टर की सलाह अत्यावश्यक है, अन्यथा देर से डॉक्टर के पास जाने पर खतरा बहुत बढ़ जाता है।
उन्होने कोरोना वॉलेंटियर्स के तौर पर प्रथम पंक्ति के रूप मेें कार्य कर रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता इत्यादि का हौसला बढाया। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध जनों को कोरोना की इस विकट घडी में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि कोरोना से जंग सभी के सांझा प्रयासों से ही जीती जा सकती हैं। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...