मंगलवार, 11 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

बाड़मेर, 11 मई। मंगलवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शिव विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें शिव एवं भीयाड़ में कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण किया तथा मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्होनें खोथों की ढाणी एवं अकदडा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ कोविड प्रबंधों के बारे में संवाद किया।

राजस्व मंत्री चौधरी ने शिव क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने क्षेत्र में वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन आपूर्ति एवं खपत, डोर-टू-डोर सर्वे, आईसोलेशन इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होनें शिव एवं भीयाड़़ के कोविड केयर सेन्टर्स का भी निरीक्षण किया। उन्होने कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन, पर्याप्त बेड एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की जानकारी लेकर उपलब्ध संसाधनों के साथ उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होने केयर सेन्टर्स के सैनेटाईजेशन एवं मास्क इत्यादि की व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड मरीजों के लिए आवश्यक दवाईयों का भी निरीक्षण किया तथा पर्यापत स्टॉक रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, शिव प्रधान महेन्द्र जाणी, प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...