मंगलवार, 11 मई 2021

पत्रकारों के टीकाकरण के लिए सूचना केन्द्र में केम्प आयोजित

बाड़मेर, 11 मई। विषम परिस्थितियों में भी कार्यशील जिले के पत्रकारों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ मंगलवार को सूचना केन्द्र में टीकाकरण केम्प आयोजित करवाया गया। इस दौरान विभिन्न समाचार संस्थाओं के पत्रकारों एवं प्रतिनिधि जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक थी, को कोविड वैक्सीन का प्रथम टीका लगाया गया।

आयोजित केम्प में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पत्रकारों को कोविशील्ड वैक्सीन का प्रथम टीका लगाया गया। इसके उपरान्त 30 मिनट के पर्यवेक्षण के उपरांत किसी व्यक्ति में किसी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नहीं देखा गया। उक्त टीकाकरण कार्य डॉ वर्षा भाटी के पर्यवेक्षण में किया गया। वहीं डब्ल्यूएचओं फिल्ड मोनिटर कमलेश चौधरी एवं पब्लिक हेल्थ मेनेजर मूल शंकर दवे ने वेरिफिकेशन एवं कोर्डिनेशन का कार्य सम्पादित किया। पत्रकारों को टीका एएनएम मीना जीनगर ने लगाया। वैक्सीनेशन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई ने निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह एवं डॉ. पंकज सुथार भी साथ रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...