मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पॉवर ट्रांसमिशन एवं लिफ्टिंग सेफ्टी विषय पर वेबिनार का आयोजन

बाड़मेर, 6 अप्रेल। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में केयर्न इण्डिया द्वारा ऑनलाईन पेशन टू सर्व कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पॉवर ट्रांसमिशन एवं लिफ्टिंग सेफ्टी विषय पर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन करवाया गया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि केयर्न इण्डिया के एच.एस. ई. इंजीनियर शिवम कुमार द्वारा लिफ्टिंग सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल सुप्रिडेन्ट इंजीनियर नवीन शर्मा द्वारा पॉवर ट्रांसमिशन के बारे में पेट्रोलियम एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध करवायी गयी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में लिफ्टिंग सेफ्टी का क्या उपयोग है एवं किस प्रकार से सेफ्टी रखनी चाहिए इसके बारे में सवाल पूछे तथा ऑयल एवं पेट्रोलियम इण्डस्ट्री में छात्रों की भागीदारी किस प्रकार हो सकती है के संबंध में जानकारी ली। साथ ही वेबिनार में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल पॉवर ट्रांसमिशन लोस तथा ट्रांसमिशन की क्रियाविधि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न वेबिनार आयोजित करवाये जा रहे है जिससे यहां अध्ययनरत विद्यार्थी घर बैठे एक्पर्ट द्वारा ऑनलाईन वेबिनार के माध्यम से तकनिकी ज्ञान अर्जित कर रहे है। वेबिनार कोर्डिनेटर प्रकाश मौखा, हिमांशु दवे, जितेन्द्र कुमार एवं भंवर स्वामी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...