मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

टीकाकरण में आई तेजी, रिकॉर्ड पहुंचा 27 हजार तक

बाड़मेर, 06 अप्रैल। बाड़मेर जिले में पहली बार सोमवार को कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 183 साईट पर रिकॉर्ड 26938 लोगों को कोविड-19 रोधी मंगल टीका लगाया गया। राज्य में टीके लगाने में बाड़मेर सोमवार को पांचवे स्थान पर एवं रविवार को दुसरे स्थान पर रहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए टीका लगाना जरूरी है, इसी सोच को लेकर जिले में लोग कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक हो रहे है। 16 जनवरी को अभियान की शुरुआत से सोमवार तक 275344 लोगों को पहली खुराक एवं 33029 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई। सीएमएचओ डॉ. विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को 173 साईट पर 23077 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। इसमे 60 साल से ऊपर के 4893 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 16495 लोगों, 1 हेल्थ केयर वर्कर एवं 20 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 1344 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 181 लोगों, 60 हेल्थ केयर वर्कर एवं 83 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। मंगलवार को सर्वाधिक 435 टीके गिडा में लगे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...