मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

सेन्टपॉल विद्यालय खुला मिलने एवं कोरोना गाईडलाईन के उल्लंघन पर नोटिस जारी

 अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

बाड़मेर, 06 अप्रेल। कोरोना गाईडलाईन एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के उल्लंघन पर सेन्टपॉल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रबन्धक को नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में कक्षा 01 से 09 तक नियमित कक्षा गतिविधियां बन्द रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि मंगलवार को उनके द्वारा सेन्टपॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। स्कूल निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नियमित कक्षाओं का संचालन, सोशियत डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करना सहित कोरोना गाईडलाईन में दिये गये निर्देशों की अवहेलना करना पाया गया जो कि वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर अति गम्भीर विषय है।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने हेतु समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के बावजूद उक्त विद्यालय प्रबन्धन द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर सेन्टपॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्रबन्धक को राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।  
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...