मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को कार्मिकों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करने के निर्देश

बाड़मेर, 6 अप्रेल। उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को उनके कार्यक्षेत्र में स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों, निगमों, बोर्ड, स्वायत्तशाषी संस्थाओं, चिकित्सालयों, विद्यालयों, जलदाय विभाग, विद्युत वितरण निगम समेत समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का प्रत्येक सप्ताह औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में स्थित सभी राजकीय कार्यालय, निगम, बोर्ड, स्वायत्तशाषी संस्थाओं, चिकित्सालयों, विद्यालयों, जलदाय विभाग, विद्युत वितरण कम्पनियों के कार्यालयों एवं जिले में चल रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य, मनरेगा, आईसीडीएस आदि की योजनाओं में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की आकस्मिक जांच करने हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अधिकृत किया हुआ है। इसी क्रम में उन्होने निर्देशित किया है कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार उनके कार्यक्षेत्र में स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों, निगमों, बोर्ड, स्वायत्तशाषी संस्थाओं, चिकित्सालयों, विद्यालयों, जलदाय विभाग, विद्युत वितरण निगम समेत समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का प्रत्येक सप्ताह में एक बार औचक निरीक्षण करेंगे तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची उसी दिन जिला कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...