मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

दांडी मार्च की वर्तमान प्रासंगिकता पर संगोष्ठी आयोजित

बाड़मेर, 6 अप्रैल। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को दांडी मार्च की वर्तमान प्रासंगिकता पर वर्चुअल संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमे गाँधीवादी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं ने भाग लिया।

  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष एव आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दांडी मार्च के समापन दिवस पर गांधीवादी व स्वयंसेवी संस्थाओं की जिला स्तरीय संगोष्टी में दांडी मार्च की वर्तमान में प्रासंगिकता पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ऑनलाइन संवाद हुआ। इस मौके पर गांधीवादी विचारकों ने दांडी मार्च की वर्तमान प्रासंगिकता एवं गांधीजी की विचारधारा पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सूचना एवं जन सम्पर्क उप निदेशक श्रवण चौधरी, सामाजिक न्याय अधिकारिता  सहायक निदेशक पुखराज सारण के अलावा महात्मा गांधी 150 वीं जयंती जिला स्तरीय समिति के संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, प्रधान शम्मा बनो, जिला परिषद सदस्य गरिमा राजपुरोहित, श्योर संस्थान की लता कच्छवाह, इण्डियन रेड क्रोस सोसायटी सचिव यज्ञदत जोशी, समाजसेवी फतेह खान, खरथा राम गोदारा, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष धनराज जोशी, सदर नजीर मोहम्मद मौजूद थे।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...