गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

एमआरपी से अधिक वसूलने की शिकायत झूठी निकली

कालाबाजारी के विरूद्ध स्थापित नियंत्रण कक्ष पर करें शिकायत

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित जन अनुशासन पखवाडा के दौरान कालाबाजारी एवं निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूली संबंधित शिकायत जिला रसद अधिकारी कार्यालय बाड़मेर में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220164 पर की जा सकती है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि कल्याणपुर कस्बे में राधे मॉल में स्थापित दुकानदार निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूल रहा है कि शिकायत नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने पर रसद विभाग एवं विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा बोगस ग्राहक बनाकर इसकी पुष्टि करवाई गई, जिसमें निर्धारित कीमत से अधिक कीमत में नहीं बेचना पाया गया एवं शिकायत झूठी पाई गई। उन्होने आमजन से सतर्क रहते हुए कालाबाजारी के विरूद्ध नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220164 पर शिकायत दर्ज करवाने की अपील की है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...