गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

कोविड मरीजों को आयुर्वेदिक काढे के लिए विधायक जैन ने किए 3 लाख स्वीकृत

बाड़मेर, 22 अप्रेल। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आयुर्वेदिक विभाग के उप निदेशक को जिले में सभी कोविड मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिदिन नियमित रूप से उपलब्ध कराने तथा मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए अश्वगंधा चूर्ण तथा गिलोय धनवटी जैसी औषधियां भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें उक्त औषधियों एवं काढे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तीन लाख रूपए भी स्वीकृत किए।

आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर स्थित दोनो कोविड केन्द्रों पर प्रतिदिन प्रातः एवं सांय को काढ़ा पिलाया जा रहा है। जिले के सभी आयुर्वेद औषधालयों को भी काढ़ा पिलाने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. अयोध्या प्रसाद पाण्डेय को बनाया गया है।
उन्होनें बताया कि विधायक कोष से स्वीकृत राशि से काढा व औषधियां लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। आमजन को स्वस्थ जीवन व ग्रीष्म ऋतु के अनुसार खान-पान की सलाह आयुर्वेद के अस्पतालों पर दी जा रही है तथा उपलब्धता के अनुसार निःशुल्क काढ़ा वितरण किया जा रहा है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...