गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

विवाहों में गाईडलाईन की पालना का शपथ पत्र देना होगा

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान विवाह समारोह के आयोजनों पर प्रभावी नियन्त्रण लगाये जाने हेतु राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में विवाह समारोह के दौरान प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम विकास अधिकारी को उनके क्षेत्राधिकार में होने वाले विवाह संबंधी आयोजनों में लड़के/लड़की के पिता अथवा परिजनों से निर्धारित प्रारूप में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने का हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र लेना सुनिश्चित कर संबंधित उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि नगरीय क्षेत्र बाडमेर एवं बालोतरा में उक्त कार्य संबंधित नगर परिषद आयुक्त द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...