गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति को प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जिले में कोविड़ महामारी की द्वितीय लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण तथा स्थानीय अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिला मुख्यालय पर विकास अधिकारी बाड़मेर सुरेश कविया तथा बालोतरा/पचपदरा क्षेत्र के लिए विकास अधिकारी बालोतरा शिवदयाल शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में स्थित ऑक्सीजन प्लान्टों का निरीक्षण करते हुए संबंधित प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित/पर्याप्त आपूर्ति होना सुनिश्चित करेंगे। विकास अधिकारी इस कार्य हेतु अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवाएं ले सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...