गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

कठिन परिस्थिति में संवेदनशीलता से कार्य करें - चौधरी

 राजस्व मंत्री ने बालोतरा में कोरोना प्रबंधो का जायजा लिया

बाड़मेर, 22 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को बालोतरा के नाहटा अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें बैठक लेकर कोरोना रोकथाम के बेहतर प्रबंधन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक के दौरान नॉन कोविड मरीजों एवं ओपीडी हेतु निजी हॉस्पीटल के अधिग्रहण के निर्देश दिए ताकि आमजन को कोरोना के अलावा अन्य उपचार के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होनें अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी और यूटीबी चिकित्सा कर्मियों की सेवाओं के विस्तार के लिए चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की।
उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढिकरण के लिए राज्य की संवेदनशील सरकार की मंशानुरूप अपने विधायक कोटे से 10 लाख रूपये स्वीकृत किए तथा पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भी अपने विधायक कोटे से 10 लाख रूपये स्वीकृत किए। उन्होनें चिकित्सा सेवाओं के विस्तार पर जौर देते हुए इन कठीन परिस्थितियों में संवेदनशलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहनदान रतनू, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ आरएल खत्री सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं चिकित्सा कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...