गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

सड़क हादसों में पीड़ितों को ग्यारह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 22 अप्रेल। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 व्यक्तियों को कुल ग्यारह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मोहनदान रतनू ने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में खारिया भानपुरा निवासी स्व. भूराराम पुत्र बलवंताराम मेघवाल, बायतु तहसील क्षेत्र में नोसर निवासी स्व. हरीसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपुत, नोसर निवासी स्व. तीलाराम पुत्र चेतनराम मेघवाल, भोजासर निवासी स्व. खेमाराम पुत्र मोटाराम जाट, बाडमेर तहसील क्षेत्र में भाडखा निवासी स्व. जसू पुत्री सोनाराम प्रजापत, मगने की ढाणी निवासी स्व. जयप्रकाश पुत्र गंगाराम चौधरी, डाबलीसरा निवासी स्व. पीराराम पुत्र शेराराम सुथार, सिवाना तहसील क्षेत्र में सिवाना निवासी स्व. पुरूषोतम पुत्र सोहनराज जीनगर, चौहटन तहसील क्षेत्र में साकरिया तला निवासी स्व. वभूताराम पुत्र पारसमल दर्जी, गिड़ा तहसील क्षेत्र में धीराणियों की ढाणी निवासी स्व. अगेन्द्र कुमार पुत्र कानाराम जाट तथा पचपदरा तहसील क्षेत्र में कालूडी निवासी स्व. ओमसिंह पुत्र गोकुलसिंह राजपुरोहित की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रितों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...