सोमवार, 23 मार्च 2020

बाहरी लोगों के आगमन का ब्यौरा उपलब्ध कराना अनिवार्य


बाडमेर, 23 मार्च। कोरोना वायरस से सक्रमण से बचाव के मध्येनजर जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने जिले में प्रवेश करने वाले प्रवासी लोगों की सूचना नियन्त्रण कक्ष पर देने को कहा है।
  जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा जारी आदेशानुसार एक जनवरी, 2020 के पश्चात् विदेश प्रवास से जिले में आने एवं ठहरने वाले प्रत्येक देशी-विदेशी नागरिकों की सूचना जिला कलक्टर कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बी.आई एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर एवं बालोतरा को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है। ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशानुसार उनके स्वास्थ्य की समुचित जॉच एवं परीक्षण किया जा सकें।  इसी प्रकार जिले में कार्यरत सभी स्थानीय संस्थाओं, संगठनों, उपक्रमों को निर्देशित किया गया है कि वे एक जनवरी, 2020 के पश्चात् विदेश प्रसास से आने वाले देशी-विदेशी नागरिकों के आने एवं जाने का विवरण उक्त कार्यालयों को उपलब्ध कराएंगे।
  उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के पश्चात् जिले में प्रत्येक गांव में अन्य जिलों एवं राज्यों के लोगों का आगमन लगातार जारी है। साथ ही यहां के प्रवासी भी वापिस लौट रहे है, ऐसे में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना नियन्त्रण कक्ष को दी जानी चाहिए। ताकि प्रवेश करने वाले सभी लोगों की मेडिकल जांच सुनिश्चित हो सकें।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बी.आई एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर एवं बालोतरा को एक जनवरी, 2020 के पश्चात् विदेश प्रवास से आने वाले देशी-विदेशी नागरिकों पर पूर्ण एवं सतत निगरानी रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार उनके स्वास्थ्य की समुचित जॉच एवं परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। उन्होने बताया कि उपरोक्त मे से किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी एवं सहयोग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर के कन्ट्रोल रूप नम्बर 02982-230462, जिला कलक्टर कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 02982-222226, जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 02982-221822 मोबाइल नम्बर 9530438100, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय बाडमेर के नम्बर 02982-220617 पर तत्काल सम्पर्क करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...