सोमवार, 23 मार्च 2020

कोरोना वायरस माॅनिटरिंग हेतु बहुउद्देशीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित


बाड़मेर, 23 मार्च। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा पर्यवेक्षण के लिए जिला मुख्यालय, चिकित्सा विभाग एवं जिले के उपखण्ड कार्यालयों में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष चैबीस घंटे कार्यरत रहेंगे।
  जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि उक्त नियन्त्रण कक्ष पर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के संबंध में संदिग्धों की सूचना प्रेषित कर सकता है। जिले में कहीं पर भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की सूचना नियन्त्रण कक्ष में दी जा सकती है। साथ ही भामाशाह या दानदाता किसी प्रकार के सहयोग के लिए भी नियन्त्रण कक्ष में सम्पर्क कर सकता है।
नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर निम्नानुसार है:-
जिला मुख्यालय बाड़मेर - 02982-222226
चिकित्सा विभाग बाडमेर - 02982-230462
उपखण्ड कार्यालय बाड़मेर - 02982-220009
उपखण्ड कार्या. गुडामालानी- 02983-280052
उपखण्ड कार्या. बालोतरा- 02988-220005
उपखण्ड कार्या. बायतु- 02982-241212
उपखण्ड कार्या. सिवाना- 02901-230207
उपखण्ड कार्या. धोरीमना- 02986-264007
उपखण्ड कार्या. शिव- 02987-250301
उपखण्ड कार्या. चैहटन- 02989-241312
उपखण्ड कार्या. सिणधरी- 02984-284655
उपखण्ड कार्या. सेड़वा- 9950122511 मो.
उपखण्ड कार्या. रामसर- 9460544404 मो.
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...