सोमवार, 23 मार्च 2020

दिहाडी मजदूरों एवं जरूरतमंद परिवारों का चिन्हीकरण करने हेतु नाॅडल अधिकारी नियुक्त


बाडमेर, 23 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षा के मद्देनजर जिले में 31 मार्च, 2020 तक लाॅकडाउन किया गया है।
जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा आदेश जारी कर लाॅकडाउन के अन्तर्गत जिले में रहने वाले ऐसे परिवारों का चिन्हीकरण किया जाना है जो शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट सेंडर्स, दिहाडी मजदूरों तथा ऐसे जरूरतमंद परिवार जो एनएफएसए की सूची के बाहर है, के चिन्हीकरण हेतु क्षेत्रवार नाॅडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। आदेश के अनुसार नगर परिषद एवं शहरी क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नाॅडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद, शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा संबंधित उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा को तथा ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त विकास अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाडमेर को परिवारों का चिन्हीकरण कर परिवारों के सदस्यों की संख्या सहित सूचना संकलित कर अविलम्ब उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...