शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव के लिए चौथे दिन एक नामांकन पत्र दाखिल


                बाड़मेर, 05 अप्रैल। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत चौथे दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि अब तक 15 लोग नाम निर्देशन पत्र खरीद चुके हैं।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार मेवाराम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक दो निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। शुक्रवार को प्रतापचंद, रायमलराम एवं लाभूराम पूनड़ ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथि 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...